रोबर्ट ओपेनहाइमर के अनुसार भारतीय ग्रन्थ महाभारत में युद्द के समय जो वर्णन है वो एकदम परमाणु बम के विस्फोट से मेल खाता है.
महाभारत में लिखा है कि फिर एक बहुत तेज़ विस्फोट होता है और दूर दूर तक इतनी गर्मी और रौशनी फ़ैल जाती है कि लगता है सैंकड़ों सूर्य एक साथ धरती पर आ गए हो. दूर दूर तक लोगों के शरीर झुलसाने लगते है. शरीर की चमड़ी पिघलने लगती है, जमीन में दरारें पड जाती है.
महाभारत में इसे ब्रम्हास्त्र का नाम दिया गया है. ब्रह्मास्त्र सबसे शक्तिशाली और विनाशकारी शस्त्र होता था जैसे की आज के समय परमाणु बम.