अमेरिका ने जब परमाणु बम का इस्तेमाल किया था तो उसको नाम दिया गया था प्रोजेक्ट मैंनहैटन.
इस प्रोजेक्ट के पुरेधा रोबर्ट ओपेनहाइमर थे. अपने एक इंटरव्यू में रोबर्ट परमाणु बम के असर और उत्त्पति के बारे में जब बात करते है तो वो गीता की कुछ पंक्तियाँ बोलते है.
रोबर्ट के अनुसार पुरानी सभ्यताएं बहुत उन्नत थी और आज से करीब 5000 साल पहले ही युद्ध में परमाणु शक्ति का इस्तेमाल होने लगा था.