ENG | HINDI

कितनी भी कोशिश कर लो क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ये 5 रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता!

australia day and night test win

पहला डे नाईट एकदिवसीय – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज 

Day and Night One day

1977-78 में केरी पैकर की विद्रोही क्रिकेट लीग वर्ल्ड सिरीज़ क्रिकेट ने पहला दिन रात का वन डे करवाया था. उस मैच में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज़ आमें सामने थी. 1978 में सिडनी के मैदान में पहला आधिकारिक दिनरात का वन डे भी इन्ही दोनों टीमों के बीच खेला गया.

इस आधिकारिक मैच में विंडीज़ की टीम ने पहले खेलते हुए 193 रन बनाये जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासील कर लिया 

1 2 3 4 5 6 7