ENG | HINDI

कितनी भी कोशिश कर लो क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के ये 5 रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ सकता!

australia day and night test win

पहला एक दिवसीय मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1971)

first ODI

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला चल रही थी और उस समय तक अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय का ख्याल तक नहीं था. सिरीज़ बहुत नीरस थी. आखिरी में क्रिकेट बोर्ड ने एक अनूठा फैसला लिया जिसका विरोध उस समय दोनों टीमों ने किया. उस समय जब अंत में एक एकदिवसीय मैच कराया गया तो उसे खिलाडियों और दर्शकों दोनों ने मजाक ही समझा. लेकिन उस एक मैच ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. पंच दिन के टेस्ट क्रिकेट को पीछे छोड़ एकदिवसीय का डंका बजने लगा.

इंग्लैंड ने पहले खेलकर 185 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 40 ओवर्स से 42 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.

1 2 3 4 5 6 7