पहला एक दिवसीय मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1971)
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला चल रही थी और उस समय तक अंतराष्ट्रीय एक दिवसीय का ख्याल तक नहीं था. सिरीज़ बहुत नीरस थी. आखिरी में क्रिकेट बोर्ड ने एक अनूठा फैसला लिया जिसका विरोध उस समय दोनों टीमों ने किया. उस समय जब अंत में एक एकदिवसीय मैच कराया गया तो उसे खिलाडियों और दर्शकों दोनों ने मजाक ही समझा. लेकिन उस एक मैच ने क्रिकेट की परिभाषा ही बदल दी. पंच दिन के टेस्ट क्रिकेट को पीछे छोड़ एकदिवसीय का डंका बजने लगा.
इंग्लैंड ने पहले खेलकर 185 रन बनाये और ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 40 ओवर्स से 42 गेंद पहले ही लक्ष्य हासिल कर लिया.