मोटापा कम करने का उपाय – हर दूसरा व्यक्ति शरीर में एक्स्ट्रा फैट यानि मोटापा की वजह से परेशान है।
जिस कारण अक्सर लोगों को शर्मिंदगी का एहसास होता है। आमतौर पर शरीर से फैट लूज करने के लिए लोग जिम, एक्सरसाइज, डाइट प्लान, मेडिकल ट्रीटमेंट या घरेलु नुस्खें जैसे कई तरीके अपनाते हैं। ये ऐसे उपचार हैं जिन्हें लोग रोजाना प्रयोग कर ही रहे हैं।
हालांकि इन सभी तरीकों के अलावा हाल ही में, एक नया ट्रीटमेंट देखा गया है। जिसमें मोटापा कम करने का तरीका अबतक देखे गए सभी ट्रीटमेंट से अलग है। इंडिया में ऐसा ट्रीटमेंट फिलहाल नया है। क्योंकि मोटापा कम करने का यह उपचार चीन में देखा गया है। जहां पर फैटी व्यक्ति को आग का उपचार देकर उसके शरीर से चर्बी कम की जा रही है।
दरअसल, चीन की स्थानीय निवासी ली हैंग ने हाल ही में अपने शरीर से एक्स्ट्रा फैट कम करने के लिए यह नायाब ट्रीटमेंट लिया है। यह तरीका आग के माध्यम से मरीज को दिया जाता है। जिससे उसके शरीर से चर्बी कम हो जाती है। ली हैंग 11 वर्षिय है और उनका वजन 147 किलो है। इस भयानक ट्रीटमेंट को लेने के पीछे ली का कारण था कि वह प्रेडर विली सिंड्रोम नाम की बीमारी से ग्रसित था।
मोटापा कम करने का उपाय –
पहले जान लें क्या है प्रेडर विली सिंड्रोम (PWS) रोग
यह आनुवंशिक विकार है। जिसमें रोगी की शारीरिक संरचना खराब होती है। शरीर की संरचना का खराब होने का कारण रोगी को सामान्य से अधिक भूख लगना। जिससे रोगी मोटापा की समस्या से परेशान रहता है।
इसके साथ-साथ प्रेडर विली सिंड्रोम रोग की वजह से रोगी में अन्य लक्षण जैसे छोटा कद, वजन बढ़ना, अविकसित गुप्तांग, कम बुद्धिमता और शिक्षण अक्षमता का होना शामिल है। PWS से ग्रस्त ज्यादातर लोगों के लिए जीवन भर विशेष देखभाल और निरीक्षण की जरूरत होती है
चीन का हुओ लियो ट्रीटमेंट
हुओ लियो ट्रीटमेंट में व्यक्ति के शरीर के फैट वाले हिस्से पर गीला टॉवल रखकर उस पर आग लगा दी जाती है। और फिर यह आग शरीर के फैट को पिघला देती है। इस ट्रीटमेंट का कोर्स कुछ ही महीनें में पूरा हो जाता है। चीन में यह उपचार कॉमन है।
इससे मिलते-जुलते अन्य ट्रीटमेंट
चीन में एकमात्र हुओ लियो उपचार ही नहीं है जिसकी सहायता से शरीर को फिट बनाया जाता है. बल्कि ऐसे कई ट्रीटमेंट लिए जाते हैं। जिनसे लोग अपने शरीर को आकर्षक व सुंदर बना सकते है।
फुट बाइंडिंग-
युवा लड़कियां पैरों को बांधकर गर्म पानी या यूरिन में डाल कर रखती है। यह वहां का प्राचीन ब्यूटी ट्रीटमेंट है।
डॉल फेशियल –
चीन की लड़कियां सुंदर दिखने के लिए पेस्टल लेजर ट्रीटमेंट की सहायता लेती है। जिससे उनकी त्वचा ग्लो करती है।
फायर ट्रीटमेंट-
फायर ट्रीटमेंट से चेहरे से डलनेस और रिंकल दूर किए जाते हैं।
ये है मोटापा कम करने का उपाय – तो आप पढ़ सकते हैं कि चीन में कैसे हुओ लियो ट्रीटमेंट की सहायता से मोटापा कम किया जा रहा है। हालांकि यह चीन में सामान्य हे लेकिन ये ट्रीटमेंट विशेषज्ञों की निगरानी में ही किया जाता है ।
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…