नई पीढ़ी के नोवेलिस्ट में चेतन भगत का नाम काफी पॉपुलर है.
कभी कॉलेज तो कभी ऑफिस लाईफ के ईर्द गिर्द घुमती हुई उनकी कहानियों से युवा वर्ग काफी जुड़ाव महसूस करता है.
उनकी लिखी किताबों पर बनीं फ़िल्म ज्यादातर सफल रही है. चेतन भगत की बुक वन नाईट एट कॉलसेंटर पर हैलो, थ्री मिस्टेक्स ऑफ मॉय लाईफ पर काई पोचे, फाईव पाईंट समवन पर थ्री इडियट्स और टू स्टेट्स पर टू स्टेट्स नाम से ही फ़िल्म बनीं है.