ENG | HINDI

रणबीर कपूर की फिल्म संजू में ये फेमस डायलॉग क्या आप सुनना चाहते है।

फिल्म संजू के डायलोग

फिल्म संजू के डायलोग – संजय बाबा के फैन के लिए खुशखबरी…

लंबे वक्त से इंतजार के बाद फाइनली बाबा की बायोपिक का धमाकेदार ट्रेलर आ गया। इस फिल्म को लेकर बॉलीवुड में बहुत चर्चा है। और अब तक इसके नाम को लेकर भी सस्पेंस बना हुआ था। लेकिन फिल्म का टीजर आते ही इस सस्पेंस का खेल खत्म हो गया। ये तो सब जानते है की संजय दत्त के जानने वाले उन्हे प्यार से संजू बाबा या फिर बाबा कह कर बुलाते हैं।

इस बात को ध्यान में रखते हुए फिल्म का नाम ‘संजू’ रखा गया है।

इस फिल्म का टीजर पूरे एक मिनट 25 सेकेंड का है जिसमें रणबीर कपूर ने संजय दत्त के जवानी से लेकर अब तक की कहानी बताई है।टीजर में अब तक सिर्फ बाबा को ही दिखाया गया है।संजू में उनके पुणे के येरवडा जेल में कैद होने तक की कहानी बताई है।

अगर आपने अब तक टीजर नहीं देखा तो जरुर देखिए। आपको ये बात पता चल जाएगी कि फिल्म संजय दत्त की जिंदगी के इमोशनल और दर्द भरे पलों के बारे में । इतना ही नहीं फिल्म के जरिए संजय की जिंदगी के सभी अच्छे बुरे पलों को दिखाया जाएगा।

फिल्म संजू के डायलोग –

फिल्म संजू के डायलोग

चलिए अब आपको फिल्म संजू के डायलोग भी बाताते है जो बहुत ही फेमस हो रहा है

१ – 22 का था इतना ड्रग्स किया कि लंग्स ने जवाब दे दिया डॉक्टर बोला इसका चैप्टर क्लोज्ड

२ – लेकिन हुआ क्या, उल्टा ऐसा बॉडी बनाया कि लोग मोहम्मद अली से कंपेयर करने लगे   

३ – चार्टर प्‍लेन में भी घूमा हूं और एक बस टिकट के लिए सडकों पर भीख भी मांगी है 

४ – न्यूयॉर्क के उन होटलों में रहा हूं जिनकी खिडकियों से पूरा शहर दीखता था और उस जेल में भी जहां एक खिड़की नहीं थी कब दिन होता था, कब रात…नो आईडिया 

५ – पुलिसवालों ने झापड़ मारा, अंडरवर्ल्‍ड ने सुपारी निकाला 

६ – घड़ियां भी पहनीं हथकड़ियां भी…308 गर्लफ्रेंड्स थीं और एक AK 56 राइफल।

संजय दत्‍त की बायोप‍िक संजू 29 जून को स‍िनेमाघरों में दस्‍तक देगी। लेकिन क्या आप संजु बाबा के हिट डॉयलॉग रणबीर के मुंह से भी सुनना चाहते है…

फिल्म संजू के डायलोग

हम्मम अरे भाई उतावले मत हो चलो देखते है बाबा के वो हिट डॉयलॉग जो संजु में भी नजर आ सकता है।

१ – “गलत तरीके से सही काम मुझे करना आता है

Movie-Policegiri

बाबा के डॉयलॉग हमेशा उनकी भूमिका को और मजबूत बनाते है।

२ – “तुम लेकर आए थेऔर क्या लेके जाओगे

Movie: Agneepath

फिल्म अग्निपथ में संजु ने एक खलनायक का रोल किया था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया।

३ – “तुम लोगों के भेजे में बात तो जाती नहीं है, सिर्फ गोली जाती है

Movie: Shootout At Lokhandwala

इस फिल्म में संजय दत्त ने नेगेटिव पुलिस वाले की भूमिका निभाई थी, जो गुंडों से उसके ही भाषा में बात करता है।

४ – “दो सौ टाइप का सिर्फ हड्डि है, तोड़ने के टाइम आपुन लोग सोचते है क्या ?”

इस फिल्म से बाबा को मुन्ना MBBS नाम मिला जो दमदार किरदार लोगों को बहुत ही भाया. लोगों के सिर चढ़ गया ये मुन्ना।

५ – “वो बाहर कैजुअल्टी में कोई मरने की हालत में है, तो उससे फॉर्म भराना जरुरी है क्या?

Movie: Munna Bhai MBBS

६ – “सारा दिन तू भौंकेगाया काटेगा भी

Movie: Kaante

कांटे फिल्म में संजय की भूमिका को सबसे ज्यादा पसंद किया गया।

७ – “असली है असलीपचास तोला, पचास तोलाकितना पचास तोला 

Movie: Vaastav
वास्तव फिल्म की वास्तिविकता को कौन नहीं जानता, ये फिल्म उभरते मुंबई के गैंगस्टर पर थी, जिसका पतन हो जाता है।

८ – “जिंदगी जिने का मजा तब आता हैजब मौत की उंगलियां पकड़ कर भागा जाए 

Movie: Aatish

इस फिल्म से ज्यादा डॉयलॉग फेमस हुआ।

९ – “जिंदगी के हर नाटक में एक होता है नायकऔर एक होता है खलनायक
Movie: Khalnayak

नायक और खलनायक के बीच की कहानी को लोगों ने पसंद किया और जैकी और संजय की जोड़ी भी हिट हुई और गाने तो लोग आज भी नहीं भूले।

१० – “बडी मुद्द से मेरे दिल में तस्वीर बनती है….तेरी जुल्फों की छाव में मेरी तकदीर बनती है

Movie: Saajan

सलमान खान औऱ बाबा की जो़ड़ी का क्या कहना औऱ माधुरी ने इस फिल्म में चार चांद ही लगा दिया था।

फिल्म संजू के डायलोग

ये है फिल्म संजू के डायलोग – डॉयलॉग मजेदार तो आप लोग भी इस फिल्म को देखना मत भूलना क्यों बाबा के हर दर्द की कहानी को परदे पर दिखाया जाएगा जिसे बहुत कम या बाबा के करीबी ही जानते है।