ENG | HINDI

मेघना गुलजार और आलिया भट्ट की फिल्म ‘Raazi’ का ट्रेलर देख आप बजाने लगेंगी तालियां

आलिया भट्ट की फिल्म राजी का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म में आलिया भट्ट की एक्टिंग आप खुद को ताली बजाने से रोक नहीं पाएंगे।

तुम्हें पाकिस्तान में भारत के आंख और कान बनना है…

राजी का ट्रेलर

इस डायलॉग से फिल्म ‘Raazi’ का ट्रेलर शुरू होता है जिसमें आलिया भट्ट की मासूमियत और मजबूरी देखने लायक है। इसके बाद अंतिम डायलॉग होता है।

वतन से आगे कुछ भी नहीं… हम भी नहीं…

राजी का ट्रेलर

राज़ी फिल्म के ट्रेलर में जब आलिया भट्ट अंत में यह डॉयलॉग बोलती हैं तो हमारी रुहें खुद ब खुद खड़ी हो जाती हैं। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर आपके मन से एक ही आवाज आएगी कि यही वह फिल्म है जिसका आपको काफी दिनों से इंतजार था। इस फिल्म में आलिया भट्ट भारता की जासूस बनी हैं जो शादी कर के पाकिस्तान जाती हैं और पाकिस्तान की जासूसी करती हैं। इस फिल्म में आलिया बुर्के में नजर आ रही हैं जो पाकिस्तान में रहकर भारत के लिए जासूसी करती हैं।

फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। इस फिल्म को मेघना गुलजार ने डायरेक्ट किया है। मेघना गुलजार ने इससे पहले ‘तलवार’ फिल्म को डायरेक्ट किया था। इस फिल्म का नाम ‘राज़ी’ अपने आप ही लोगों के दिलों में अलग रिदम घोलता है जिसपर से आलिया भट्ट की एक्टिंग और मेघना गुलजार के डायरेक्शन का तड़का लोगों की उम्मीदों को कई गुना बढ़ा देता है।

राजी का ट्रेलर

कर रही हैं अलग तरह के किरदार

आलिया वैसे भी जब से फिल्म इंडस्ट्री में आई हैं तब से वह अलग-अलग तरह के किरदार करते हुए नजर आ रही हैं। फिल्म ‘हाईवे’ और ‘उड़ता पंजाब’ में उन्होंने लीक से हटकर काम किया था और अपने फैन्स के साथ फिल्म क्रिटिक्स का भी ध्यान अपनी ओर खींचा था। इस बार भी वह कुछ ऐसा ही करते हुए नजर आ रही हैं। ‘राजी’ का ट्रेलर वाकई में काफी शानदार है और इसमें आलिया की मम्मी सोनी राजदान भी नजर आएंगी।

राजी का ट्रेलर देखकर पापा बजाने लगे थे सीटी

आलिया भट्ट के पिताजी महेश भट्ट को भी राजी का ट्रेलर काफी शानदार लगा है। आलिया ने बताया कि “फिल्म के साथ मेरे मम्मी-पापा दोनों ही जुड़े हुए हैं। मम्मी ने तो फिल्म में काम भी किया है। दोनों ने ट्रेलर देख लिया है। जब पहली बार पापा ने ट्रेलर देखा तो वे सीटी बजाने लगे थे। इस तरह हमें पता चला कि उन्हें ट्रेलर पसंद आया है। राजी का ट्रेलर देख मम्मी की आंखें नम हो गईं। उन्होंने कहा कि यह बहुत ही भावुक फिल्म है…”

राजी का ट्रेलर

1971 की कहानी पर आधारित

यह फिल्म हरिंदर सिक्का के 2008 में प्रकाशित नॉवेल ‘कॉलिंग सहमत’ पर आधारित है जो कि असल भारतीय जासूस महिला की कहानी कहती है। इस फिल्म की कहानी में इतने बदलाव किए गए हैं ताकि उन जासूस और उनके परिवार की पहचान ना जाहिर हो सके। यह फिल्म एक कश्मीरी लड़की की कहानी कहती है जिसे 1971 में पाकिस्तान की जासूसी के लिए भेजा जाता है। इस लड़की का नाम सहमत है जो पाकिस्तान में भारत की आंख और कान बनकर रहती है।

11 मई को होगी रिलीज

राजी का ट्रेलर – फिल्म ‘राज़ी’ में आलिया भट्ट के साथ विकी कौशल भी लीड रोल में नजर आएंगे। ‘राज़ी’ को जंगली पिक्चर्स और धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया है और यह फिल्म 11 मई को रिलीज होगी।

राजी का ट्रेलर –