एक्टिंग एक कला होती है और फ़िल्म इंडस्ट्री में इस कला को जांचने के लिए ऑडिशन लिया जाता है.
ऑडिशन के दौरान चेहरे का भाव उस किरदार के रूप और हरकते सब परखा जाता है, लेकिन पुराने जमाने में एक कलाकार की कला को कुछ अलग अंदाज़ और अलग तरीके से देखा जाता था. वह अंदाज़ ऐसा है की कोई भी देखे तो होश उड़ जाए.
तो आइये देखते हैं कैसे लेते थे 1950 में फिल्म इंडस्ट्री का ऑडिशन
1. ये ऑडिशन देने आई हुई दो लड़कियां है, जो किसी फ़िल्म में अभिनय करने की इच्छा से आई होंगी.