४. आप अनुभव के माध्यम से बढ़ रहे हैं.
जैसे जैसे आपके जीवन में बुरे अनुभव आ रहे है, उनका सामना करते हुए जो अच्छे वक़्त ने आपको दिलासा दिया है. बस वही बात आपका हौसला अगली बार के लिए बुलंद करेगा. सुरु में जो आपकी हालत हुई होगी, वो हालत अगले अनुभव में नहीं होगी. क्योंकि आप समस्याओं से दो दो हाथ करने में पारंगत हो चुके होते हो.
यही स्पोर्टिक गुण आपको आगे चलके बेहद मददगार साबित होगा.