३. आपकी सबसे बड़ी आशंका वास्तव में मौजूद नहीं है
कहते है ना सबका समय आता है. बस आपके पास धीरज होना चाहिए.
जीवन पण काल का जब भी प्रहार होता है. इंसान वही आधा टूट जाता है. उसे केवल उस वक़्त का सामना करना चाहिए ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत जीतना है यह याद रख कर आगे बढना चाहिए. जब उस बुरे वक़्त का सामना निडर होके करेंगे तो आने वाले समय में आपको पता चलेगा की आप व्यर्थ ही उस वाकिये से डर रहे थे और परेशान हो रहे थे.
इस लिए ऐसे वक़्त में जो हिम्मत और धीरज से काम लेता है वो ही साहसी बनेगा.