कुछ भूले हुए सत्य जो आपको कठिन परिस्थिती से उभरने में मददगार साबित हुए

अपने जीवन में हम कई लोगों से मिलते है.

ये सत्य है कि सभी लोगों के जीवन की कोई न कोई कहानी होती है. हर कहानी में दुःख के बादल जरुर रहते है. किसी का दिल टुटा होगा, किसी का दुनिया में कोई नहीं होगा, परिजन होने के बावजूद जो अकेले होंगे, दुर्घटना हुई होगी, घर और जीवन उजड़ गए होगे.

इन दुखों के बादलों को पार करता है वही जो परिस्थितियों से दो दो हाथ करने की कला सीखता है और सक्षम बनता है.

कहने के लिए यह सारी बाते किसी व्याख्यान से कम नहीं लगती है. किंतु जिस इंसान को जीवन में सफल होना होता है उसके लिये इन बातों से निपटने की कला होती है. यह स्टाइल  आसान नहीं, मगर जीवन में आने वाले अनुभव आपको बहुत कुछ सिखा के जायेंगे।

हमे यह जानना है की यह कठिन वक़्त कैसे किसी को सक्षम बनने के लिए मददगार साबित हो सकता है.

१. दर्द जीवन और प्यार का हिस्सा है और यह आप को बढ़ने में मदद करता है.

बचपन से ही हमे सिखाया जाता है कि ये मत करो वो मत करो अच्छा नहीं होता है. ऐसा करने से दुखों का संकट, जीवन पर छा जाएगा.यह भी एक कारन है सभी लोग अपनी भावनाओ को खुलकर जाहिर नहीं करते. जो करते है वो ठिकसे सोचते नहीं की यह कितना अच्छा है और वो वह काम करने के लिए कितने सक्षम है.

किंतु जब कोई अपनी भावनाओ को नहीं समझ पाता और केवल लोग जैसे जीते है वैसे जीने की कोशिश करते है. ऐसे में दुःख मिलना सहज है. अपनी भावनाओ को समझकर और सामर्थ्य को पहचानते हुए कदम उठाना चाहिए.

जब आप खुद फैसला करते है तब आप को  दुःख मिलने पर भी खुद को वक़्त रहते संभालने की कोशिस में लगे रहते है.

बशर्ते आपको खुद से कभी झूठ नहीं बोलना है. सच्चाई का आंख खोलकर सामना करना होगा.

२. मनस्थिती आपकी आधी जंग जीतने में मदद करती है.

बुरे से बुरे वक़्त में किसी खुशमिज़ाज व्यक्ति से बात करो. वो कहेगा अरे यह तो जीवन है. इट्स लाइफ चिल. माना की सभी की सहनशक्ति समान नहीं होती. किंतु देखने का नजरिया बदले तो यही सहनशक्ति और भी अच्छी हो सकती है. जब आपको पता है की आपने क्या किया है और उसके अच्छे बुरे परिणाम क्या हो सकते है.

इन बातों का अगर आप ज्ञान रखो तो आपकी मानसिक स्थिति ज्यादा मजबूत होगी. इससे आप अवसाद में नहीं जाएंगे. दुःख है तो ख़ुशी भी आएगी जैसे समंदर की हर उठती लहर निचे गिरती है. उसी तरह कम या अधिक समय में यह बदलाव होता ही है.

आप को केवल इन परिस्थितियों का सामना एक खिलाड़ी की तरह करना है जो आखिर तक जीतने की उम्मीद नहीं हारता.

३. आपकी सबसे बड़ी आशंका वास्तव में मौजूद नहीं है

कहते है ना सबका समय आता है. बस आपके पास धीरज होना चाहिए.

जीवन पण काल का जब भी प्रहार होता है. इंसान वही आधा टूट जाता है. उसे केवल उस वक़्त का सामना करना चाहिए ज्यादा नहीं तो थोडा बहुत जीतना है यह याद रख कर आगे बढना चाहिए. जब उस बुरे वक़्त का सामना निडर होके करेंगे तो आने वाले समय में आपको पता चलेगा की आप व्यर्थ ही उस वाकिये से डर रहे थे और परेशान हो रहे थे.

इस लिए ऐसे वक़्त में जो हिम्मत और धीरज से काम लेता है वो ही  साहसी बनेगा.

४. आप अनुभव के माध्यम से बढ़ रहे हैं.

जैसे जैसे आपके जीवन में बुरे अनुभव आ रहे है, उनका सामना करते हुए जो अच्छे वक़्त ने आपको दिलासा दिया है. बस वही बात आपका हौसला अगली बार के लिए बुलंद करेगा. सुरु में जो आपकी हालत हुई होगी, वो हालत अगले अनुभव में नहीं होगी. क्योंकि आप समस्याओं से दो दो हाथ करने में पारंगत हो चुके होते हो.

यही स्पोर्टिक गुण आपको आगे चलके बेहद मददगार साबित होगा.

५. जिम्मेदारी लेने से ही बदलेगी परिस्थिती.

आप अपने बुरे वक़्त या परिस्थिती को कोसे न बल्की उसकी बेहतर जिम्मेदारी ले. जब आप ऐसा करेंगे तो ही आगे परिस्थितियों के बदलने के आसार नज़र आयेंगे.

कुछ लोग होते है उनको आराम से रहने की आदत होती है. या कुछ ऐसे भी होते है जो जीवन में कुछ ख़ास पाना नहीं चाहते. दो वक़्त की रोटी खुद के लिए मिले काफी है. ऐसे में आपको कभी अधिक चीज़ की आवश्यकता पड़ती है या जलन होती है. तब जीवन को कोसने वाला सिलसिला जारी होता है.

यह सब नहीं होने देना है तो अपने जीवन का एक सुनहरा लक्ष्य तय करे. इससे काफी हद तक दुखो का निवारण होगा.

६. अब जो वर्तमान है वो आपका है.

कई बार बुरे वक़्त थमने का नाम नहीं लेते. मगर आपकी उससे लड़ने की क्षमता  आपका वर्तमान काफी बेहतर बनाता है. आपको खुद का धन्यवाद करना चाहिए की आपने खुद का आत्मबल कम नहीं होने दिया. पिछले अनुभवों पर जब आप झाँक कर देखेंगे तब आपको फक्र होगा की आपकी मेहनत कितनी रंग लाइ है.

सच्चे इंसान का साथ वक़्त देर से ही सही मगर देता जरुर है.

यही सारी बाते है जो आपको कठिन परिस्थितियों से उभरने में मददगार साबित होंगे. इस तरह आप हर जंग का सामना करेंगे और आपकी स्टाइल कूल बनेगी.

जो किसी भी बुरे वक़्त में आपको सहयोग देगी  और आगे ही आगे बढ़ने में कारगर साबित होते रहेगी

Neelam Burde

Share
Published by
Neelam Burde

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago