ENG | HINDI

कुछ भूले हुए सत्य जो आपको कठिन परिस्थिती से उभरने में मददगार साबित हुए

things that help

अपने जीवन में हम कई लोगों से मिलते है.

ये सत्य है कि सभी लोगों के जीवन की कोई न कोई कहानी होती है. हर कहानी में दुःख के बादल जरुर रहते है. किसी का दिल टुटा होगा, किसी का दुनिया में कोई नहीं होगा, परिजन होने के बावजूद जो अकेले होंगे, दुर्घटना हुई होगी, घर और जीवन उजड़ गए होगे.

इन दुखों के बादलों को पार करता है वही जो परिस्थितियों से दो दो हाथ करने की कला सीखता है और सक्षम बनता है.

कहने के लिए यह सारी बाते किसी व्याख्यान से कम नहीं लगती है. किंतु जिस इंसान को जीवन में सफल होना होता है उसके लिये इन बातों से निपटने की कला होती है. यह स्टाइल  आसान नहीं, मगर जीवन में आने वाले अनुभव आपको बहुत कुछ सिखा के जायेंगे।

हमे यह जानना है की यह कठिन वक़्त कैसे किसी को सक्षम बनने के लिए मददगार साबित हो सकता है.

१. दर्द जीवन और प्यार का हिस्सा है और यह आप को बढ़ने में मदद करता है.

बचपन से ही हमे सिखाया जाता है कि ये मत करो वो मत करो अच्छा नहीं होता है. ऐसा करने से दुखों का संकट, जीवन पर छा जाएगा.यह भी एक कारन है सभी लोग अपनी भावनाओ को खुलकर जाहिर नहीं करते. जो करते है वो ठिकसे सोचते नहीं की यह कितना अच्छा है और वो वह काम करने के लिए कितने सक्षम है.

किंतु जब कोई अपनी भावनाओ को नहीं समझ पाता और केवल लोग जैसे जीते है वैसे जीने की कोशिश करते है. ऐसे में दुःख मिलना सहज है. अपनी भावनाओ को समझकर और सामर्थ्य को पहचानते हुए कदम उठाना चाहिए.

जब आप खुद फैसला करते है तब आप को  दुःख मिलने पर भी खुद को वक़्त रहते संभालने की कोशिस में लगे रहते है.

बशर्ते आपको खुद से कभी झूठ नहीं बोलना है. सच्चाई का आंख खोलकर सामना करना होगा.

dardjeevanaurpyaar

1 2 3 4 5 6