मन्नारसला (केरल )
केरल में स्थित ये नागमंदिर सबसे प्रसिद्द और सबसे अनोखे नागमंदिर में से एक है. इस मंदिर में चरों तरफ भिन्न भिन्न प्रकार के नागों की प्रतिमा बनी हुई है. ये मंदिर नागराज का है.
कहा जाता है कि इस मंदिर के निर्माण का समय कोई ठीक ठीक नहीं जानता है.
इस मंदिर के बारे में कथा प्रचलित है कि जब परशुराम ने हत्या के पाप मिटाने के लिए ऋषियों को केरल की धरती दान दी थी. इस बात से प्रसन्न होकर नागराजा ने परशुराम की इच्छा पर इसी स्थान पर निवास करने का निर्णय लिया. कला की दृष्टि से ये मंदिर बहुत ही सुंदर और अद्भुत है. हर साल लाखों लोग यहाँ घुमने और दर्शन के लिए आते है.