भुज (गुजरात)
गुजरात के भुज क्षेत्र का नाम भी यहाँ के एक प्रसिद्द नाग देवता के नाम पर ही पड़ा है. कच्छ जिले के एक गाँव में भुज्या नामक पहाड़ पर एक नाग मंदिर है. इस नाग मंदिर में भुजंग नामक नाग देवता की पूजा की जाती है. नाग पंचमी के दिन इस मंदिर में विशाल मेला लगता है.
भुजंग के नाम पर ही इस क्षेत्र का नाम भुज पड़ा है.