भारत सपेरों का देश है. दुनिया के बहुत से देशों में आज भी लोग इस बात को सच मानते है.
लेकिन ये बात बिलकुल सच नहीं है. हमारे देश को सपेरों का देश बोलकर पिछड़ा हुआ बताया जाता रहा है. सच तो ये है कि ये सपेरों का देश नहीं है ये देश है स्वयं नागराज का.
भगवान् शिव के गले में तो सर्प हमने देखा ही है परन्तु आश्चर्य की बात ये है कि हजारों सालों से हमारे देश में नाग देवता की भी पूजा की जाती रही है.
इस बात का प्रमाण मिलता है देश भर में फैले इए मंदिरों से जिनमे शिव नहीं बल्कि नागराज की पूजा होती है.
आज हम आपको बताते है देश के प्रसिद्द नाग मंदिरों के बारे में जिनके बारे में शायद आपने सुना भी नहीं होगा.