प्रयाग शक्तिपीठ
उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में जहाँ गंगा यमुना और सरस्वती नदी का संगम है वहीँ ये शक्तिपीठ है. प्रयाग के तीन अलग अलग स्थानों पर इस शक्तिपीठ के होने की बात कही जाती है. ये वह स्थान था जहाँ माता की हाथ की अंगुलियां गिरी थी. प्रयाग के अक्षयवट, मीरापुर और अलोपी स्थानों में देवी का स्थान माना जाता है. तीनों शक्तिपीठ की शक्ति ललिता हैं तथा भैरव भव है.