कांची शक्तिपीठ
तमिलनाडु के कांचीवरम् में स्थित है माता का कांची शक्तिपीठ. यह शक्तिपीठ यहाँ के शंकराचार्य की वजह से हमेशा चर्चा में रहता है. दक्षिण भारत में यह शक्तिपीठ सबसे प्रसिद्ध है. ये वह स्थान है जहाँ माता का कंकाल गिरा था. यहां की शक्ति देवगर्भा तथा भैरव रुरु हैं.
नवरात्रि में इन शक्तिपीठों की यात्रा का विशेष महात्म्य है. हर शक्तिपीठ में देवी का एक अलग रूप है और हर अलग रूप की मूर्ति का स्वरूप और देवी के गुण भी अलग अलग है. इस श्रृंखला के पहले दो भागों को यहाँ पढ़े