त्रिस्तोता शक्तिपीठ
पश्चिम बंगाल में देवी उपासना का विशेष महत्व है. शायद इसका कारण ये है कि बंगाल में सबसे ज्यादा देवी मंदिर है.
पश्चिम बंगाल के जलपाइगुड़ी के शालवाड़ी गांव में तीस्ता नदी पर स्थित है त्रिस्तोता शक्तिपीठ, जहां माता का वामपाद गिरा था. यहां की शक्ति भ्रामरी तथा भैरव ईश्वर हैं.