विशेष

ये हैं दुनिया की सबसे मशहूर और अमीर महिला डॉन!

दोस्तों आपने एक से एक अंडरवर्ल्ड माफिया डॉन, जो गैरकानूनी कानूनी तरीके से काला धन जमा करते हैं.

दुनिया की नजरों से दूर अपनी जिंदगी को ऐशो आराम से जीते हैं. इनको लोग दुनिया के बेताज बादशाह के रूप में भी जानते हैं. लेकिन दोस्तों क्या आपको पता है कि अंडरवर्ल्ड से ताल्लुक रखने में लड़कियां भी पीछे नहीं है. आज हम अंडरवर्ल्ड से जुड़े उन अमीर महिला डॉन के बारे में बता रहे हैं, जो जुर्म और गलत धंधों के दम पर अरबों – खरबों की मालकिन है.

अमीर महिला डॉन –

1 – रफ्फैला डी अल्टेरियो

दोस्तों क्या आपने ‘द बिग किटेन’ का नाम सुना है, नहीं तो आइए हम आपको बताते हैं, कि ये कौन हैं. दरअसल अपने पति की मौत के बाद रफ्फैला डी अल्टेरियो ‘द बिग किटेन’ के नाम से मशहूर हो गई. और उनके कदम अंडरवर्ल्ड की दुनिया में इस कदर जम गए की क्राइम की दुनिया में उन्होंने जमकर नाम कमाया. अल्टेरियो पर कई संदिग्ध मामले दर्ज किए गए. जिनमें 65 संदिग्ध मामलों के तहत जब रेड पड़ी तो 66 करोड़ के वाहन पाए गए. उन वाहनों में अल्टेरियो की एक फरारी कार भी शामिल थी.

2 – जेमेकर थॉम्पसन

जेमेकर थॉम्पसन और उनके पति दोनों मिलकर क्राइम की दुनिया में अपनी साख बनाए हुए थे. ये लोग कोकीन का बिजनेस करते थे. शूटआउट में जेमेकर के पति की मौत हो गई. जिसके बाद जेमेकर ने कोकीन के अपने बिजनेस को और बड़े लेवल पर बढ़ाया. और क्राइम की दुनिया के बेताज बादशाह के रूप में जानी जाती है जेमेकर थॉम्पसन. अपने कोकीन के बिजनेस से जेमेकर लाखों रुपए महीनों कमाती है.

3 – मारिया लिक्शिर्डी

अपने पिता और भाई के नक्शे कदम पर ही चल कर मारिया एक गैंगस्टर बनी. और मारिया ने लगभग 8 साल तक क्रोमा ग्रुप को अपने अंडर में चलाया. क्रोमा ग्रुप लड़कियों को खरीदकर या किडनैप कर उन्हें कॉल गर्ल बनने पर बेबस करते थे.

4 – मारिया लिओन

मारिया लियोन एक बहुत बड़े गैंग की मालकिन है. ये गैंग बहुत बड़े लेवल पर मर्डर, मानव तस्करी और ड्रग स्मगलिंग के कामों को अंजाम देता है. साल 2008 में मारिया का एक बेटा था डैनी, जिसकी एक शूटआउट में मृत्यु हो गई. उस समय मारिया मेक्सिको में थी. बेटे की मृत्यु के बाद जब वह यूएस बॉर्डर पार कर रही थी, तब पुलिस अधिकारियों ने मारिया को पकड़ लिया और 8 साल के लिए जेल में बंद कर दिया.

5 – थेल्मा राइट

थेल्मा राइट ‘जैकी राइट’ की विधवा पत्नी है, जैकी राइट फिलपेड़ा ड्रग व्यवसाय के मालिक थे. उनकी मृत्यु के बाद बिजनेस की कमान थेल्मा के हाथ आई. और इस समय वो अपने शहर की सबसे बड़ी ड्रग सप्लायर के तौर पर जानी जाती है. हर महीने उनकी आमदनी की बात करें, तो लगभग 26 लाख रुपए का बिजनेस थेल्मा राइट कर लेती है.

6 – जुड़ी मोर्न

अपने बहुत ही कम उम्र से जुड़ी मोर्न, ड्रग और मानव तस्करी के ग्रुप में जा मिली. और बाद में वो इस ग्रुप की हैड यानी मुखिया बन गई. लेकिन कुछ समय बाद अपने जीजा की हत्या के जुर्म में जुड़ी मोर्न को जेल की सजा काटनी पड़ी.

7 – सांद्रा अविला बेल्ट्रान

सांद्रा अविला बेल्ट्रान 669 करोड़ की अकेली मालकिन है. ‘क्वीन ऑफ पेसिफिक’ के नाम से भी जानी जाती है ये ‘मेक्सिकन ड्रग उत्पादन संघ’ की रानी. सांद्रा ने दो बार पुलिस वालों से शादी की, जो बाद में माफिया बने. साल 2007 में सांद्रा पर गैरकानूनी हथियार रखने के जुर्म में चार्ज लगा. लेकिन 2016 में उसने खुद को बेगुनाह साबित कर दिया, और आरोप से बरी हो गई.

8 – क्लाउडिया फेलिक्स

ये ‘लॉस एंट्राक्स’ नाम के एक बहुत ही बड़े ड्ग ऑर्गनाइजेशन की मालकीन के रूप में विख्यात है. काफी फैशनेबल और लेटेस्ट लाइफस्टाइल की शौकीन क्लाउडिया के ट्विटर और फेसबुक पर हजारों फॉलोवर हैं.

ये है अमीर महिला डॉन – तो दोस्तों है ना ये कमाल की लेडी डॉन. इनके रुतबे किसी पुरुष अंडरवर्ल्ड माफियाओं से कम नहीं. दिखने में सेक्सी और खुबसूरत ये अमीर महिला डॉन इतनी खतरनाक हैं कि कोई सोच भी नहीं सकता.

Khushbu Singh

Share
Published by
Khushbu Singh

Recent Posts

दिल्ली दंगे: कांग्रेस की पूर्व पार्षद इशरत जहां दंगे वाली जगह खजूरी ख़ास में आखिर क्या कर रही थीं?

दिल्ली हिंसा में अभी तक 42 लोग अपनी जान गवा चुके हैं 300 से ज्यादा…

5 years ago

नयी भाषा सिखने के ५ सरल तरीके बजट में बना सकते है अगली यात्रा स्वर्णीय

किसी तरह की विदेश यात्रा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत शोभायमान होता हैI विशेषकर…

5 years ago

सेल्फी लेने की आदत को कह देंगे अलविदा, जब जानेंगे इसकी साइड इफेक्ट्स !

आज कल सेल्फी लेने का ट्रेंड काफी ज़ोरों पर है. अगर आप भी सेल्फी लेने…

6 years ago

शादी के बाद इन बातों को किया नज़रअंदाज़, तो हो जाएंगे मोटापे के शिकार !

मोटापा किसी को भी अच्छा नहीं लगता... लेकिन अक्सर यह देखा जाता है कि शादी…

6 years ago