7-ओप्राह विनफ्रे-
दुनिया की सबसे सफल टॉक शो की एंकर ओप्राह विनफ्रे का बचपन बहुत ही कष्टदायक रहा. 9 वर्ष की उम्र में उनका बलात्कार हुआ, 14 वर्ष की उम्र में ओप्राह माँ बन गयी. एक न्यूज़चैनल ने उन्हें यह कहते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया की वो टीवी के लिए फिट नहीं हैं. पर आज न ओप्राह एक सफल टीवी सेलेब्रिटी हैं बल्कि नार्थ अमेरिका की पहली ब्लैक अरबपति भी हैं.