10-हेनरी फोर्ड-
बीसवी सदी में औद्योगिक उत्पादन में क्रन्तिकारी परिवर्तन के लिए हेनरी फोर्ड का नाम आता है. हेनरी फोर्ड की पहली दो कंपनी नहीं चली और 5 बार फोर्ड का दिवालिया निकल गया.ये चीजें फोर्ड को दुनिया की एक सफल कार कंपनी बनाने से नहीं रोक पायी.
इन लोगो की सफलता की कहानी बताती है की कुछ भी नामुमकिन नहीं है. जरूरत है तो बस एक सही लक्ष्य की और मेहनत की.अगर ये चीजे आपके पास हो तो कोई भी हार या रुकावट आपको रोक नहीं सकती.