सफलता आपको थाली में सजा कर नहीं दी जा सकती.
सफलता पाने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है और अपनी हार को भी जीत में बदलने का जज्बा चाहिए होता है.
दुनिया में ऐसे कई सफल व्यक्ति हैं जो आज सफल हैं क्यों की उन्होंने अपने हार पर जीत हासिल की. किस्मत नहीं मेहनत आपको ऊचाइयों पर पहुंचाती है.
आइये हम आपको दुनिया के ऐसे प्रसिद्द और कीर्ति प्राप्त हस्तियों से मिलाते हैं, जिनके राह में काफी अडचनें आई पर वो उन अडचनों से हारकर रुके नहीं. आगे और बहुत आगे बढ़ते चले गए, हार को जीत में बदल दी.
1-स्टीव जॉब्स-
जिसकी वजह से आई फ़ोन, आई पोड, आई पैड हमारे पास है वो है स्टीव जॉब्स. स्टीव जॉब्स के माँ पिता ने उन्हें एडॉप्शन के लिए दे दिया था, क्युंकी वो उसे पाल नहीं सकते थे. जॉब्स को अपनी ही कंपनी से निकाल दिया गया था. फिर भी जॉब्स हारे नहीं और आज स्टीव जॉब्स डिजिटल क्रांति के पिता के रूप में जाने जाते हैं.