अगर आप राहुल द्रविड़ के साथ रहकर अच्छा महसूस नहीं कर सकते तो इसका मतलब ये है की आप दुनिया में शायद ही किसी के साथ अच्छा महसूस करेंगे.
– ब्रेट ली
तो ये थे राहुल द्रविड़ की महानता और उनकी खेल भावना के बारे में विश्व के प्रसिद्द खिलाडियों द्वारा कहे गए वाक्य.
इसमें कोई शक नहीं कि राहुल द्रविड़ अपने दौर के ही नहीं हर दौर के महानतम खिलाडियों में से एक है. इसके साथ ही ये बात भी सच है कि उन्हें वो सम्मान नहीं मिला जिसके वो हकदार थे. वैसे राहुल ने कभी किसी सम्मान की चाह भी नहीं रखी वो तो हमेशा टीम के लिए अपना सब कुछ देते रहे और अब भी अंडर 19 क्रिकेट टीम के कोच बनकर भारतीय क्रिकेट के आने वाले भविष्य को सँवारने का काम कर रहे है.
राहुल द्रविड़ को उनके 43 वें जन्मदिन पर शुभकामनायें.