सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट का भगवान कहा जाता है.
भगवान की रक्षा के लिए भी दीवार की ज़रूरत होती है.
राहुल द्रविड़ वही दीवार थे.
क्रिकेट को भद्रजनों का खेल कहा जाता था लेकिन आज शायद ये खेल उतना भद्र नहीं रह गया है जितना ये पहले के समय में था. फिर भी राहुल द्रविड़ को देखकर लगता है कि आज भी क्रिकेट में वो पहले वाली भद्रता और नजाकत बरकरार है.
आज 11 जनवरी को राहुल द्रविड़ का जन्म दिन है.
राहुल द्रविड़ जिस स्तर के खिलाडी थे उन्हें उस स्तर का सम्मान कभी नहीं मिल पाया फिर भी उन्होंने कभी क्रिकेट के प्रति अपने ज़ज्बे को कम नहीं होने दिया और भारतीय टीम की नींव हमेशा मज़बूत रखी.
आइये देखते है दुनिया भर के क्रिकेटर The Wall नाम से प्रसिद्द राहुल द्रविड़ के बारे में क्या क्या कहते है?