आए दिन रेप और यौन हिंसा की खबरे सुनने को मिलती है.
कई मामले या तो शर्म या फिर डर की वजह से दबा दिए जाते है. तो कुछ सालों में ऐसे अपराधों के खिलाफ रिपोर्ट भी खुलकर लिखवाई जाने लगी हैं. इस बारें में खुलकर चर्चा बहुत ही कम की जाती है.
लेकिन आज हम आपको बॉलीवुड और हॉलीवुड की उन सेलिब्रिटीज़ से मिलवाने जा रहे है, जिन्होंने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण को खुलकर स्वीकार किया है.
1. ओपरा विनफ्रे–
विनफ़्रे का जन्म मिसिसिप्पी के एक गाँव में कुवांरी माँ के यहाँ हुआ था. अपने बचपन में उन्हें कई मुसीबतों का सामना करना पड़ा. जिनमे उनके अनुसार नौ साल की आयु में उनका बलात्कार किया गया. अपने धर्मपिता कहलाने वाले एक नाई के साथ रहते हुए ओपरा ने एक रेडियो में काम शुरू किया. 19 की उम्र में हाई स्कूल की पढ़ाई करते हुए, ओपरा ने निजी समाजार एजेंसी में को-होस्ट का काम किया. धीरे धीरे ओपरा को दूसरे न्यूज़ शो मिलने लगे और ओपरा आगे ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. बाद में ओपर ने अपनी निर्माण कंपनी खोल दी और विश्वभर में अपने शोज़ का प्रसारण करना शुरू कर दिया.
आज वो दुनिया की मशहूर और दौलतमंद होस्ट में शुमार हैं.
2. लेडी गागा–
पॉप स्टार लेडी गागा ने अपनी जिंदगी के सबसे बुरे दौर का खुलासा करते हुए बताया कि जब वो टीनेजर थी, तब उनका रेप हुआ था. लेडी गागा ने बताया कि उन्होंने उस घटना से उबरने के लिए इमोशनल थेरेपी भी ली थी. एक इंटरव्यू में 28 साल की पॉप स्टार ने बताया कि किस तरह 19 साल की उम्र में उनका यौन उत्पीड़न किया गया. लेकिन उन्होंने इस घटना के बारे में पहली बार बात की है. क्योंकि वो नहीं चाहती थी कि उन्हें इस घटना से परिभाषित किया जाए.
उन्होंने कहा “मैं कुछ डरावनी चीजों से गुजरी, जिन पर अब मुझे हंसी आती है, क्योंकि मैं इससे उबरने के लिए बहुत सालों तक बहुत सारी मेंटल, फिजिकल थेरेपी और इमोशनल थेरेपी से गुजरी हूं.”
3. पामेला एंडरसन –
अभिनेत्री, मॉडल, निर्माता, लेखिका, समाजवादी व पूर्व शो गर्ल है जो होम इम्प्रूवमेंट, बेवाच और वीआईपी जैसे टेलीविजन धारावाहिकों में अपने अभिनय के लिए जानी जाती है. उन्हें फ़रवरी १९९० की प्लेबॉय की प्लेमेट ऑफ़ द मंथ चुना गया था. सुपर मॉडल पामेला एंडरसन ने कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में ये कह कर सभी को चौंका दिया कि बचपन में उनको प्रताड़ित किया गया था और साथ ही दो बार उनका रेप हुआ था. जिसमें से एक बार उनके साथ गैंगरेप किया गया था.
पामेला एंडरसन फाउंडेशन के लॉन्च कि दौरान उन्होंने बताया कि जब वह 6 साल की थीं तो उनकी बेबीसिटर ने उनको मॉलेस्ट किया था. जब वह 12 साल की हुई तो उन्हीं के एक दोस्त के 25 साल के भाई ने उनके साथ रेप किया. इसके बाद उनके बॉयफ्रेंड और उसके छह दोस्तों ने पामेला के साथ गैंगरेप किया.
5. काल्की कोईचलिन –
वैसे तो इंडिया में इस बारें में बात करना वर्जित माना जाता है. काल्की कोईचलिन ने हाल ही में दिए अपने एक रव्यू में इस बात का खुलासा किया कि जब वो सिर्फ 9 साल की थी तब उनका सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था.
अपनी बॉयोग्राफी में काल्की ने ये कहा है कि अभिभावकों को ये बात अपने दिमाग से निकाल देनी चाहिए कि छोटे बच्चों का यौन उत्पीड़न नहीं होता है.
6. एक्ट्रेस पूर्णा–
फ़िल्म डेल्ही बेली में नजर आ चुकी इस एक्ट्रेस ने खुलासा किया “पहली बार मेरा यौन शोषण उस वक्त हुआ, जब मैं करीब नौ साल की थी. हमारा एक पड़ोसी और पारिवारिक दोस्त था, जिसने मेरे साथ ये सब किया, जाहिर तौर पर उसने मुझे किसी से भी कुछ नहीं कहने के लिए कहा था.’
पूर्णा ने यह भी बताया, ‘बचपन में कई बार मेरे साथ ये सब हुआ और युवावस्था में भी वे काफी हिंसक थे, मगर मैंने इस बारे में कुछ नहीं बोला’
7. चित्रागंदा सिंह–
टैलेंटेड एक्ट्रेस चित्रागंदा सिंह ने भी ये बात स्वीकार की थी कुछ साल पहले उनके साथ सेक्शुअल हैरेसमेंट हुआ था.
8. शिया बिलॉफ–
ऐसा नहीं है कि सिर्फ महिलाओं को ही यौन उत्पीड़न का सामना करना पड़ा हों. मेल सेलिब्रिटीज़ को भी ऐसी परिस्थिती का सामना करना पड़ा हैं. फिल्म ‘द ट्रांसफॉर्मर्स’ स्टार शिया ला बियौफ ने एक सनसनीखेज रहस्योद्घाटन करते हुए बताया है कि लॉस एंजिलिस के फेयरफेक्स जिले में आई एम सॉरी आर्ट परफार्मेंस के दौरान एक आर्ट गैलरी में एक महिला ने उनके साथ बलात्कार किया था.
9. अनुराग कश्यप-
देव डी, गैंग ऑफ वासेपुर और हाल ही में रिलीज़ हुई फ़िल्म बॉम्बे वेलवेट के निर्देशक अनुराग कश्यप ने भी ये स्वीकार किया है कि जब वो बच्चे थे तब उनका यौन शोषण हुआ था. बकौल अनुराग ” मैं उस आदमी से मिला जिसने बचपन में मेरा शोषण किया था”
मेडोना जैसी कई हॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ है, जिन्होंने खुलकर अपने साथ हुए यौन शोषण के बारे में चर्चा की हैं.
लेकिन बॉलीवुड में कुछ गिनी चुनी हस्तियों ने ही इस बारें में मुंह खोला .आज भी भारतीय समाज में शोषक को नफ़रत से देखने के बजाए पीड़ित को हीनभावना का शिकार बना दिया जाता हैं.
इस तरह के विषय पर बात करना भी शर्म का विषय माना जाता हैं. इस सोच को बदलने की सख़्त जरुरत हैं.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…