6. गोपीनाथ शास्त्री चुलैट–
इन्होंने भी कुछ मशहूर भविष्यवाणियां की थी.
- सन् 1945 और 1950 के मध्य भारतवर्ष के स्वतन्त्र होने की भविष्य वाणी की थी. वह सच हुई.
- उन्होंने सन् 1938 में ही महात्मागाँधी की मृत्यु का ठीक ठीक समय बता दिया था. ये भी सही सिद्ध हुआ.
- उत्तरी सीमा से आक्रमण (चीन के हमले) की भविष्य वाणी भी सही सिद्ध हो चुकी है.