विशेष

हर फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप की है ये कहानी, आप भी कर पाएंगे इससे रिलेट

अगर आप भी सुबह जैसे ही अपने मोबाइल का डेटा ऑन करते हैं, सबसे पहले फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप के कईं सारे सुप्रभात बोले तो गुड मॉर्निंग के मैसेजेस आपका नोटिफिकेशन बढ़ाते हैं, सुबह 6 बजे से दोपहर के 12 बजे तक आने वाली ‘आपका दिन शुभ हो’ की इमेजेस से आप भी परेशान हो जाते हैं, फूफा जी के नाराज़ होने की परंपरा से डरकर अगर आप भी इमोजीस के ज़रिए अपनी मौजूदगी फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में दर्ज करवाते हैं तो जनाब आप भी हमारी ही कैटेगरी में आते हैं।

यूं तो व्हाट्सअप आज की जेनरेशन के लिए उतना ही ज़रूरी है जितना शायद खाना और पीना, व्हाट्सएप पर चैटिंग से लेकर डेटिंग कर सारी बातें हो जाया करती हैं, यहां तक कि नोट्स भी व्हाट्सएप पर ही शेयर किए जाने लगे हैं, वैसे आज की जेनरेशन के साथ-साथ आजकल हमारे पैरेंट्स और उनकी उम्र के बाकी रिश्तेदारों को भी व्हाट्सएप चलाना तो आ ही गया है, यहां तक भी ठीक था लेकिन प्रॉब्लम वहां शुरू हुई जहां हमारे सभी रिश्तेदारों और हमे मिलाकर बना दिया गया व्हाट्सएप का एक ग्रुप ! जी हां,

Neetu Bua Added You in the group ‘SWEET FAMILY’ बस इसी एक नोटिफिकेशन के बाद में मानो हमारा चहेता व्हाट्सएप भी हमारा नहीं रहा।

आप भी अपनी फैमिली के ऐसे ही किसी व्हाट्सएप ग्रुप में ज़रूर एड होंगे, जहां हर प्रकार के कैरेक्टर पाए जाते हैं, जिनसे आप रोज़ दो चार होते होंगे तो चलिए ज़रा इनके बारे में बात कर लेते हैं।

1- सुप्रभात, आपका दिन शुभ हो- आपके फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में भी एक गुड मॉर्निंग वाला रिश्तेदार ज़रूर मौजूद होगा, जो रोज़ सुबह भगवान की पूजा से पहले मानो इस ग्रुप में गुड मॉर्निंग की इतनी इमेजेस पोस्ट करता है जो आपकी मॉर्निंग क्या, आपके आने वाले कईं जन्मों को गुड बना सकती हैं। और फिर बाकी सारी रिश्तेदार जब तक गुड मॉर्निंग का रिप्लाई करते हैं तब तक को दोपहर ही हो जाती है।

2- जानकारी बहुत ज़रूरी है- हमारे देश में क्या हुआ, हमारा संविधान कितना पुराना है, भगवान विष्णु ने कितने अवतार लिए और करेले खाने से क्या फायदे होते हैं, ऐसी अनेक जानकारियों को व्हाट्सएप पर शेयर करने वाला एक कैरेक्टर भी फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में ज़रूर होता है।

3- फॉर्वडेड मैसेज भी हैं यहां- इधर से, उधर से, ना जाने किधर-किधर से आए मैसेजेस को इस ग्रुप पर शेयर करने को अपना धर्म समझने वाले एक काका या काकी भी हर फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप की शान होते हैं।

4- मेरा बच्चा, सबसे अच्छा- अपने बच्चे की हर एक्टिविटी की जानकारी परिवार के बाकी सदस्यों को देने वाली एक सदस्या भी यहां पाई जाती हैं।

5- गॉसिप तो बनता है ना- हर फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में एक ऐसी आंटी ज़रूर मौजूद होती हैं जो परिवार के हर सदस्य से जुड़ी बातें इस ग्रुप पर पूछा करती हैं और कोई ना बताए, फिर तो बस मानो तूफान ही आ जाता है।

6- सेल्फी क्वीन- अपनी हर एक सेल्फी को ग्रुप पर शेयर करने वाला एक कैरेक्टर भी इस ग्रुप का हिस्सा ज़रूर होता है।

अगर आपके फैमिली व्हाट्सएप ग्रुप में भी ऐसे ही मज़ेदार कैरेक्टर्स मौजूद हैं तो इस स्टोरी को ज़रूर शेयर करें। वैसे ये तो मज़ाक की बात रही, पर असल में परिवार की माला में हर मोती बहुत कीमती होता है और सबकी अपनी अहमियत होती है।

Deepika Bhatnagar

Share
Published by
Deepika Bhatnagar

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago