7. डॉक्युमेंट्री फिल्मो की मलिका सुहासिनी मुले अपने प्रोफ़ेसर पति अतुल गर्त के साथ बेहद खुश है. इस अभिनेत्री ने ‘लगान, अशोका’ जैसी कई हीट फिल्मे दी है. पर जब इन्होने 2011 में अपने पुरुष दोस्त के शादी की तो सुर्ख़ियों में आई. कहा जाता है कि सुहासिनी बचपन से ही अतुल को चाहती थी, पर शादी अब जाकर की है.