प्यार खुदा है.
प्यार में सबकुछ बेहद अच्छा लगने लगता है.
प्यार हो जाने पर दीन में ही आसमान में तारे दिखने लगते है. ख़ास बात तो ये है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. इंसान को किसी भी उम्र में प्यार हो जाता है.
इस बात के कई उदाहरण भी है. आपको बता दे कि कई लोगों ने बड़ी उम्र में प्यार किया और शादी भी कर ली और कईयों के अफेयर की चर्चा ने विवाद भी खड़ा किया, जिनमे एक बड़ी संख्या सेलिब्रेटीयों की भी है.
आप जानना चाहते वो सेलिब्रेटी कौन है.. तो चलिए हम आपको बताते है कि किस किसने बड़ी उम्र में प्यार किया….
1. मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने बीते 15 जनवरी के दीन परवीन दुसेज के साथ चौथी शादी की. परवीन दुसेज की उम्र और कबीर बेदी के बेटी पूजा बेदी की उम्र समान ही है. अपने पिता की इस शादी पर पूजा बेदी ने गुस्से में ट्विट भी किया था. पूजा बेदी ने लिखा था कि ”सभी परियों के जिंदगी में कोई ना कोई चुड़ैल आती ही है. मेरी भी जिंदगी में आ गई “
2. ”प्यार किया तो निभाना, प्यार..” फिल्म अभिनेता अजय देवगन पर फिल्माया ये गीत, कांग्रेस पार्टी के महासचिव दिग्विजय सिंह पर सटीक बैठता है. 68 के उम्र में सिंह को टीवी की जानी मानी 24 साल की एंकर अमृता राय से इश्क हो गया. यह इश्क इतना सिर चढ़कर बोलने लगा की दोनों ने शादी कर ली.
3. हालही में जीनत अमान ने अपना 63 वां जन्मदिवस मनाया. इस मौके पर उन्होंने चौका देने वाली बात कही. जीनत ने कहा कि वो शादी करना चाहती है, उन्हें किसी से प्यार है.. बतादे कि ज़ीनत ने अभिनेता मजहर खान से शादी की थी. मज़हर से उन्हें दो बेटे है, जिनकी उम्र शादी की है.
4. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर ने अपनी महिला मित्र सुनंदा पुष्कर से उस वक्त शादी की जब वें 55 का उम्र काट चुके थे. ये शादी इन दोनो की तीसरी शादी थी. हालकी कुछ महीनो बाद दोनों अलग रहने लगे. खबर ये भी है कि, सुनंदा ने जहर खाकर आत्महत्या करली थी.
5. इनके प्यार की निशानी आज 26 साल की हो गई है. वेस्टइंडीज़ के मशहूर क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स और टीवी की मशहुर अदाकारा नीना गुप्ता ने कभी बेहद प्यार किया था. इन दोनों का अफेयर तो आज से 27 साल पहले ही चला था, पर हाल ही में हुए एक पार्टी में दोनों फिर एक साथ दिखे. खबरों के मुताबिक अफेयर के वक्त नीना, विवियन के बच्चे की माँ भी बनी थी. नीना ने उस बच्चे की परवरिश भी की है.
6. 70 साल के मुजीबल हक़ बांग्लादेश के रेल मंत्री है. इन्हें अभी कुछ महीनो पहले बेटी पैदा हुई है. मुजीबल हुक ने अभी तीन साल पहले ही 30 साल की हनुफा से शादी की थी.
7. डॉक्युमेंट्री फिल्मो की मलिका सुहासिनी मुले अपने प्रोफ़ेसर पति अतुल गर्त के साथ बेहद खुश है. इस अभिनेत्री ने ‘लगान, अशोका’ जैसी कई हीट फिल्मे दी है. पर जब इन्होने 2011 में अपने पुरुष दोस्त के शादी की तो सुर्ख़ियों में आई. कहा जाता है कि सुहासिनी बचपन से ही अतुल को चाहती थी, पर शादी अब जाकर की है.
8. प्यार ने आखिरकार बोनी कपूर को दुसरी शादी करने पर मजबूर कर ही दिया. श्री देवी जब फ़िल्मी करियर की आख़िरी कड़ी में थी तो उन्हें बोनी कपूर से प्यार हो गया. हालाकि उस वक्त मिथुन चक्रवर्ती के साथ श्रीदेवी के नाम के चर्चे थे. कहा जाता है कि श्री देवी शादी से पहले ही बोनी कपूर के बच्चे की माँ बन चुकी थी.
तो ये थे वो लोग जिन्हों ने बड़ी उम्र में प्यार किया.
कहते है लव के लिए साला कुछ भी करेगा…. इस वाक्य पर चलने वाले ये प्रेमी जोड़ो ने बड़ी उम्र में प्यार किया और साबित किया कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती, बड़ी उम्र में प्यार भी प्यार किया जाता है.
वेश्याओं के रेड लाइट इलाके में हर रोज़ सजती है जिस्मफरोशी की मंडी. इस मंडी…
संघर्ष करनेवालों की कभी हार नहीं होती है. जो अपने जीवन में संघर्षों से मुंह…
वैष्णों देवी माता का मंदिर कटरा से करीब 14 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.…
धन-दौलत की चाह रखनेवाले हमेशा धन की देवी लक्ष्मी की पूजा-अर्चना करते हैं. माता लक्ष्मी…
साल के बारह महीनों में रमज़ान का महीना मुसलमानों के लिए बेहद खास होता है.…
उज्जैन के क्षिप्रा नदी के पूर्वी किनारे पर बसा है उज्जैन के राजा महाकालेश्वर का…