5. इनके प्यार की निशानी आज 26 साल की हो गई है. वेस्टइंडीज़ के मशहूर क्रिकेटर सर विवियन रिचर्ड्स और टीवी की मशहुर अदाकारा नीना गुप्ता ने कभी बेहद प्यार किया था. इन दोनों का अफेयर तो आज से 27 साल पहले ही चला था, पर हाल ही में हुए एक पार्टी में दोनों फिर एक साथ दिखे. खबरों के मुताबिक अफेयर के वक्त नीना, विवियन के बच्चे की माँ भी बनी थी. नीना ने उस बच्चे की परवरिश भी की है.