4. पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री शशि थरूर ने अपनी महिला मित्र सुनंदा पुष्कर से उस वक्त शादी की जब वें 55 का उम्र काट चुके थे. ये शादी इन दोनो की तीसरी शादी थी. हालकी कुछ महीनो बाद दोनों अलग रहने लगे. खबर ये भी है कि, सुनंदा ने जहर खाकर आत्महत्या करली थी.