प्यार खुदा है.
प्यार में सबकुछ बेहद अच्छा लगने लगता है.
प्यार हो जाने पर दीन में ही आसमान में तारे दिखने लगते है. ख़ास बात तो ये है कि प्यार करने की कोई उम्र नहीं होती. इंसान को किसी भी उम्र में प्यार हो जाता है.
इस बात के कई उदाहरण भी है. आपको बता दे कि कई लोगों ने बड़ी उम्र में प्यार किया और शादी भी कर ली और कईयों के अफेयर की चर्चा ने विवाद भी खड़ा किया, जिनमे एक बड़ी संख्या सेलिब्रेटीयों की भी है.
आप जानना चाहते वो सेलिब्रेटी कौन है.. तो चलिए हम आपको बताते है कि किस किसने बड़ी उम्र में प्यार किया….
1. मशहूर अभिनेता कबीर बेदी ने बीते 15 जनवरी के दीन परवीन दुसेज के साथ चौथी शादी की. परवीन दुसेज की उम्र और कबीर बेदी के बेटी पूजा बेदी की उम्र समान ही है. अपने पिता की इस शादी पर पूजा बेदी ने गुस्से में ट्विट भी किया था. पूजा बेदी ने लिखा था कि ”सभी परियों के जिंदगी में कोई ना कोई चुड़ैल आती ही है. मेरी भी जिंदगी में आ गई “