प्यार के लिए कोई उम्र नहीं होती. ये तो कभी भी हो सकता है.
लेकिन बात तो तब शर्मनाक होती है, जब सासू माँ अपने दामाद से ही प्यार कर बैठती है. प्यार भी इतना कि बात शादी तक पहुच जाती है. अगर मामला कोर्ट कचहरी तक ना पहुचता तो शायद मै आप तक ये शर्मनाक वाक्या नहीं पंहुचा सकता था.
अक्सर प्यार की कहानी सुनने और पढने में अच्छी लगती है, लेकिन अब ये कहानी हसने और सोचने के लिए मजबूर करती है.
बिहार में बड़ी बड़ी घटना सामने आती ही रहती है. सासू और दामाद के प्यार की दास्तान भी बिहार की ही है.
बिहार राज्य के टापूसेन इलाके की गली गली में इस शर्मनाक प्यार की कहानी पर थू थू हो रही है.
नाम- राजपाल यादव…
ये सिर्फ एक हफ्ते के लिए अपने ससुराल क्या गए, इनकी ज़िन्दगी ही बदल गई. दरअसल राजपाल की बीवी संगीता देवी मायके गई हुई थी. राजपाल अपनी बीवी को लेने के लिए ससुराल पहुचे हुए थे.
राजपाल की 45 साल की सासु माँ सलोनी अभी 5 साल पहले ही विधवा हुई थी.
एक हफ्ते में ऐसा क्या हुआ कि राजपाल को सासू माँ से मोहब्बत हो गई.
बीवी को छोड़कर सासू माँ से प्यार !
ये इश्क इतना गहरा हो गया कि राजपाल ने अपने 2 बच्चो और अपनी बीवी संगीता को छोड़ दिया और राजपाल ने अपनी सासु माँ के साथ अलाहाबाद जाकर शादी रचा ली.
किसी की बददुवा लगे तो ईश्वर भी उसे नहीं बक्श्ता, राजपाल यादव क्या चीज़ है.
सासू माँ से प्यार में राजपाल ने सासु माँ के साथ ब्याह रचाया… हनीमून भी खूब मनाया… लेकिन सिर्फ एक हफ्ते में ही उनके रिश्ते में दरार आनी शुरू हो गई.
आपको पता है…
सासू माँ से प्यार का ये मामला अब कोर्ट में जा पंहुचा है. राजपाल अपनी पूर्व सासू माँ उर्फ़ नई बीवी से अब तलाक चाहते है. जैसे इस मसले ने कोर्ट में दस्तक दी वैसे ही अगली सुबह अखबारों की सुर्खियाँ बन गई.
फिलहाल मामला कोर्ट में चल रहा है. शायद तलाक भी हो जाए. लेकिन इस वक्त राजपाल की पहली बीवी अपने दोनों बच्चो के साथ दर दर की ठोकर खा रही है और सासू माँ समाज की दुत्कार खा रही है.
आज समझ में आया कि सच में प्यार अंधा होता है.
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…
दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…
सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…
कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…
दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…
वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…