ENG | HINDI

रामेश्वरम धाम की 10 अनदेखी और अनकही बातें! श्री राम ने यहाँ क्यों की थी शिवलिंग की स्थापना !

रामेश्वरम धाम

रामेश्वरम धाम को सभी सनातनी लोग जानते तो हैं कि यह भगवान के चार धाम में से एक धाम है.

किन्तु बहुत ही कम लोग हैं जो यहाँ की महिमा और शक्ति से वाकिफ हैं. तमिलनाडु और भारत के दक्षिण में स्थित रामेश्वरम धाम को पाप की मुक्ति के लिए सर्वश्रेष्ठ स्थान बताया गया है.

तो आइये आज हम आपको रामेश्वरम धाम की 10 अनकही और खास बातों से वाकिफ कराते हैं-

1. रामेश्वरम धाम तमिलनाडु प्रांत के रामनाथपुरम जिले में स्थित है. यहाँ विराजित शिवलिंग को 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बताया जाता है. इसी बात से साबित हो जाता है कि रामेश्वरम धाम की महिमा कितनी महान है.

rameshwaram-1

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10