अमृतसर का स्वर्ण मंदिर सिखों का एक प्रमुख तीर्थ स्थल है.
यहाँ ना सिर्फ सिख बल्कि भारी संख्या में अन्य धर्मों के लोगभी अपनी मन्नतें पूरी करवाने जरुर जाते हैं. कहाँ जाता है कि जो भी सच्चे दिल से यहाँ जाता है उसकी मुराद जरुर पूरी होती है.
लेकिन आस्था के अलावा भी स्वर्ण मंदिर की अनसुनी बातें हैं जिनसे आज भी काफी लोग अनजान हैं.
तो आइये आज हम आपको स्वर्ण मंदिर की अनसुनी बातें बताते हैं-
स्वर्ण मंदिर की अनसुनी बातें –
1. आपको निश्चित रूप से नहीं मालूम होगा कि स्वर्ण मंदिर को लुटने के मन से ही 19 वी सदी में अफगानी हमलावरों ने इसको नष्ट कर दिया था. यह स्थल उन दिनों भी देश-विदेश में काफी ख्याति प्राप्त था.