4. बच्चे का वजन-
ऐसी मान्यता है कि मोटे और बड़े बच्चे ही स्वस्थ होते बिलकुल गलत हैं. बच्चों का मोटा या ओवरवेट होना स्वास्थ की निशानी नहीं हैं बल्कि बच्चा तंदरुस्त और सक्रीय होना ज़रूरी हैं तभी वह स्वस्थ माना जायेगा.
ये बात ज़रूर हैं कि यह सारी मान्यताएं पुरानी और कई दिनों से हमारे बीच में चली आ रही हैं. लेकिन पुरानी और कई दिनों चले आने का मतलब ज़रूरी नहीं है कि वह सभी की सभी सही भी हो. इसलिए आप भी ऐसी मानयताओं के पीछे की असल वजह जानने की कोशिश करे उसके बाद ही इन्हें अपनाएं.