3. जन्म का समय-
इस विषय को लेकर यह मान्यता है कि यदि पहला बच्चा है तो वह अवश्य ही डुय डेट के बाद होगा. यह बात लगभग हर केस में देखी गयी लेकिन यह असल में बिलकुल सही नहीं हैं.असल में बच्चे का जन्म माँ के मासिक चक्र पर निर्भर करता हैं. यदि किसी महिला को मासिक धर्म 28 दिन के बाद ही आते है तो बच्चा डुयडेट क बाद होगा. वही यदि स्त्री को मासिक धर्म 28 से पहले आता हैं तो बच्चे के जन्म होने की संभावना वक़्त से पहले भी हो जाती है और यदि किसी स्त्री का मासिक धर्म बिलकुल 28 दिन में आता है तो बच्चा बिलकुल तय समय पर ही जन्म लेता हैं.