2. लड़का होगा या लड़की-
ऐसी मान्यता है कि यदि गर्भावस्था के दौरान माँ की नाक में सुजन है तो होने वाला बच्चा लड़की होगी और यदि नाक सामान्य है तो लड़का होगा. लेकिन यह सारी बातें असल में केवल मान्यताएं है. इनके पीछे कोई तथ्य नहीं हैं. डॉक्टरों के अनुसार नाक में आई सुजन हार्मोन्स के कारण होती हैं. गर्भावस्था के समय रक्तसंचार तेज़ होकर शरीर के मष्तिष्क वाले हिस्से में ज्यादा होता हैं इसलिए नाक में सुजन नज़र आती हैं.