माँ बनने का एहसास दुनिया के सभी एहसासों में से सबसे ज्यादा सुखद और सबसे पवित्र एहसास होता हैं.
किसी भी स्त्री के लिए पहली बार माँ बनना जितना रूहानी होता है उससे कही ज्यादा दिलचस्प भी होता है. फर्स्ट प्रेगनेंसी को लेकर जितनी उत्सुकता घर के बाकि लोगों को होती हैं उससे कही अधिक होने वाली माँ को भी होती हैं.
लेकिन प्रेगनेंसी से जुड़े ऐसे कई तथ्य है जिसे मिथ्या कहा जा सकता हैं लेकिन वह लोगों के मष्तिष्क में बहुत गहरे बैठे है परन्तु वह सारी बातें असल में मान्यताएं है कोई तर्क पूर्ण तथ्य नहीं.
आईएं आज हम आपको फर्स्ट प्रेगनेंसी से जुड़ी ऐसी ही कुछ बातें बतायेंगे जो बड़ी दिलचस्प हैं.
1. बच्चें के बाल-
प्रेगनेंसी के दौरान महिलाओं को एसिडिटी या गैस की तकलीफ होना बहुत सामान्य सी बात हैं लेकिन इस विषय में एक बेतुकी सी मान्यता यह है कि पेट के अंदर बच्चे के बाल बढ़ने से गैस और सीने में जलन जैसी समस्या उत्त्पन्न होती हैं जबकि यह बात बिलकुल गलत है. महिला को इसी समस्या से बचने के लिए अपने खानपान में ध्यान रखना ज़रूरी होता हैं.