विज्ञान और टेक्नोलॉजी

अब बिना बोर्डिंग पास के सिर्फ चेहरा देखकर एयरपोर्ट पर होगी एंट्री

फेशल रिकग्निशन तकनीक – अब आपको एयरपोर्ट पर बिना बोर्डिंग पास के एंट्री मिलेगी.

जी नहीं, हम मज़ाक नहीं कर रहे हैं ये सच है. दरअसर, देश के एयरपोर्ट्स पर जल्द ही यात्रियों को अब चेहरा पहचानकर एंट्री की सुविधा मिलेगी. ये सुविधा सरकार की डिजि यात्रा पहल के तहत मिलेगी यानी अब आपको बोर्डिंग पास लेने का झंझट नहीं रहेगा.

डिजि यात्रा पहल के तहत जल्द ही देश के सभी एयरपोर्ट्स पर एंट्री को सुविधाजनक बनाया जाएगा

फेशल रिकग्निशन तकनीक (चेहरा पहचानने की तकनीक) की वजह से आपका चेहरा ही बोर्डिंग पास का काम करने लगेगा. चेहरा पहचानने की यह सुविधा डिजिटल और बायोमीट्रिक पर आधारित होगी. इससे यात्रियों को एयरपोर्ट पर एंट्री के साथ ही अन्य जरूरतों को पूरा करने में भी आसानी होगी. डिजि यात्रा के तहत यात्रियों के लिए एक केंद्रीयकृत पंजीकरण प्रणाली स्थापित कर सभी को एक विशेष पहचान दी जाएगी. यात्रियों को यह विशेष पहचान टिकट बुक कराते समय बतानी होगी. इस विशेष पहचान नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर और किसी भी पहचान पत्र की जानकारियों के साथ तैयार की जा सकेगी. इसके लिए यात्री आधार संख्या का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

शुरुआत में फेशल रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल चुनिंदा एयरपोर्ट पर पायलट प्रॉजेक्ट के तौर पर किया जाएगा. शुरुआत में यह यात्रियों के ऊपर होगा कि वे इस सुविधा का इस्तेमाल करना चाहते हैं या नहीं. फरवरी 2019 से यह सुविधा शुरू हो सकती है.

एयरपोर्टों पर फेशल रिकग्निशन तकनीक के इस्तेमाल से हवाई यात्रा पेपरलेस और सुविधाजनक हो जाएगी.

यात्रा से पहले एयरलाइन कंपनियों को यात्रियों की संख्या और उनसे जुड़े आकंड़े उस एयरपोर्ट को बताने होगे, जहां से यात्री उड़ान भरने वाले हैं. इसके बाद इस विशेष पहचान के माध्यम से पहली बार सफर करने पर एक बार वेरिफेकशन किया जाएगा. वेरिफिकेशन होने के बाद चेहरा पहचानने का बायोमीट्रिक डेटा डिजि यात्रा आईडी के साथ जुड़ जाएगा और आगे सफर करने पर यात्रियों को किसी तरह की मुश्किल नहीं आएगी.

फेशल रिकग्निशन तकनीक – डिजिटल इंडिया का सपना देखने वाली बीजेपी सरकार की इस पहल से यात्रियों को ज़रूर सुविधा होगी, बशर्ते इस पहल में कोई तकनीकी खराबी न आए.

Kanchan Singh

Share
Published by
Kanchan Singh

Recent Posts

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में आरसीबी के जीतने की संभावनाएं

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) दुनिया में सबसे लोकप्रिय टी20 क्रिकेट लीग में से एक है,…

2 months ago

छोटी सोच व पैरो की मोच कभी आगे बढ़ने नही देती।

दुनिया मे सबसे ताकतवर चीज है हमारी सोच ! हम अपनी लाइफ में जैसा सोचते…

3 years ago

Solar Eclipse- Surya Grahan 2020, सूर्य ग्रहण 2020- Youngisthan

सूर्य ग्रहण 2020- सूर्य ग्रहण कब है, सूर्य ग्रहण कब लगेगा, आज सूर्य ग्रहण कितने…

3 years ago

कोरोना के लॉक डाउन में क्या है शराबियों का हाल?

कोरोना महामारी के कारण देश के देश बर्बाद हो रही हैं, इंडस्ट्रीज ठप पड़ी हुई…

3 years ago

क्या कोरोना की वजह से घट जाएगी आपकी सैलरी

दुनियाभर के 200 देश आज कोरोना संकट से जूंझ रहे हैं, इस बिमारी का असर…

3 years ago

संजय गांधी की मौत के पीछे की सच्चाई जानकर पैरों के नीचे से ज़मीन खिसक जाएगी आपकी…

वैसे तो गांधी परिवार पूरे विश्व मे प्रसिद्ध है और उस परिवार के हर सदस्य…

3 years ago