कौन है मसरत आलम भट
मसरत आलम को अलगाववादी नेता है. कश्मीर में एक तरह से पाकिस्तानी एजेंट की तरह जो व्यक्ति रह रहा है वह यही व्यक्ति है. मसरत पर देश विरोधी कार्य करने के आरोप हैं. पहले इसी ने सुरक्षाबलों पर नौजवानों को पत्थराव करने के लिए उकसाया था तथा बाद में मसरत सोशल मीडिया पर भारत विरोधी अभियान चलाने के लिए भी जाना जाता है. समय-समय पर यह इंसान मस्जिदों में जाकर लोगों को भारत के खिलाफ भड़काता भी है.
इसे 2010 में भारत विरोधी हिंसा भड़काने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था. किन्तु इसी साल जब कश्मीर में नई सरकार बनी तो इसको रिहा कर दिया गया था.