9. Bentley Flying Spur
फर्राटे भरने में माहिर यह कार दो इंजन ऑप्शन V8 और W12 के साथ बाज़ार में मौजूद है. इसकी शुरुआती कीमत 3.2 करोड़ रुपये रखी गई है. 4.0 लीटर V8 इंजन 500 बीएचपी और 660Nm की ताकत देता है, वहीं 6.0 लीटर W12 इंजन 616 बीएचपी और 800Nm की ताकत देता है. V8 इंजन 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार 5.2 सेकेंड में पकड़ लेती है, जबकि W12 इंजन को 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ने में महज़ 4.6 सेकेंड का समय लगता है. V8 इंजन की टॉप स्पीड 295 किलोमीटर प्रति घंटा है, तो W12 की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटा है.