2. Ferrari 458
माइकल शुमाकर और सचिन तेंदुलकर से जुड़ने के बाद Ferrari 458 भारत में बेहद लोकप्रिय हुई. इस कार में V8 इंजन लगा है, जो 562 बीएचपी और 540Nm की ताकत देता है. फरारी की इस गाड़ी की टॉप स्पीड 320 किलोमीटर प्रति घंटे है, जबकि ये कार 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार महज़ 3.4 सेकंड में पकड़ती है. इस इटालियन कार की कीमत भारत में 2.5 करोड़ रुपये से शुरू होती है.