ENG | HINDI

अब ऑफिस में नहीं चलते हैं ये 6 बहाने

घिसे पिटे बहाने

घिसे पिटे बहाने – हम स भी ऑफिस में लगातार काम करते हुए हफ्ते के अंत का इंतजार करते-करते थक जाते हैं लेकिन वो सुहाना पल नहीं आ पाता और अगर आता भी है तो घर के कामों या बच्चों की छुट्टी में निकल जाता है.

अब अगर आप हर सुबह अलार्म पर उठते तो हैं लेकिन आपका ऑफिस जाने का मन नहीं होता. तब जरूरत पड़ती है एक रिफ्र्शमेंट की जो आपको छुट्टी से मिलती है और इसी के चलते आप अपने बॉस को फोन घुमाते हैं और एक बहाने बोल देते हैं लेकिन उस बहाने के बाद या तो आप अपनी नौकरी खो बैठते हैं या फिर अपनी छुट्टी.

तो आइए बताते हैं ऐसा क्यों होता है, दरअसल हम इतने सालों से वही घिसे पिटे बहाने मारते आ रहे हैं जिनके बारे में अब बॉस को पहले से ही पता होता है. तो अब अगर आप अपनी नौकरी नहीं खोना चाहते तो नीचे दिए गए घिसे पिटे बहाने जरा ध्यान से पढ़ ले और उन्हें अपने बॉस के आगे गलती से भी इस्तेमाल ना करे –

घिसे पिटे बहाने –

१ – डॉक्टर अपॉइंटमेंट

हम सभी ये बहाना काफी लम्बे समय से मारते आए हैं जिसके चलते आपका बॉस आपसे पहले ही अपॉइंटमेंट का प्रीस्क्रिप्शन मांग सकता है.

 २ – बच्चे की बीमारी

एक समय तक यह बहाना भी काफी अच्छा हुआ करता था लेकिन ठीक अपनी तबीयत खराब की तरह आपको अगले दिन ऑफिस जाकर अपने बच्चे का मेडिकल दिखाना पड़ सकता है.

घिसे पिटे बहाने

३ – सरकारी काम

हर कोई जानता है कि सरकारी काम करवाना कितना मुश्किल है. एक काम के लिए 50 बार चक्कर लगाने होते हैं. ऐसे में जब आप कोर्ट, कचहरी और बैंक आदि के काम का हवाला देकर छुट्टी मांगते हैं तो आपको मिल तो सकती है लेकिन उसके लिए आपको अपने सरकारी कागजात भी दिखाने पड सकते हैं.

४ – एक्सीडेंट होना

यह बहाना मारते ही आज कल के बॉस सीधा आपसे आपकी तस्वीर व्हाट्सएप करने की कहेंगे, अब हमसे बेहतर तो आप खुद जानते हैं की ऐसा करना तो नामुमकिन है. 

५ – तबीयत खराब

कहने को तो यह एक बेस्ट बहाना माना जाता है लेकिन अब आधुनिक लाइफ़स्टाइल के कारण इस बहाने को मारने से आप मुश्किल में पड़ सकते हैं. अब वो इसलिए क्योंकि आज कल के बॉस आप से मेडिकल रिपोर्ट व्हाट्सएप पर ही मांग लेते हैं. तो फंस गए ना आप.

 घिसे पिटे बहाने

६ – देखने वाले आ रहे हैं

यह बहाना वैसे तो बेहद अच्छा है लेकिन अगर आपका बॉस थोड़े टेडे दिमाग का हुआ तो वह यह कह के आपकी छुट्टी केंसील कर सकता है की आपने पहले से कोई नोटिस नहीं दिया. वैसे तो ऐसा काफी कम केसिस में होता है लेकिन एक छुट्टी के लिए इतना बड़ा रिस्क लेना काफी महंगा पड सकता है.

ये है घिसे पिटे बहाने – जिंदगी में आगे बढने के लिए काफी मेहनत करनी होती है. इसके लिए आपको अपना सुख छोड़ना पडता है. हां काम करते-करते कोई भी थक जाता है. हर किसी को ब्रेक की जरूरत पड़ती है. इस तरह का ब्रेक लेने के लिए अच्छा यही होगा कि आप अपने बॉस के साथ ईमानदार रहे और पूरी सच्चाई बताए. काम से बचने के लिए हम इन बहनों और अन्य बहनों को सही नहीं मानते हैं.