ENG | HINDI

ज़रुरत से ज़्यादा कसरत करने और सप्लीमेंट्स लेने के यह होते हैं नुक्सान!

exercise-and-supplement

६) प्रोटीन के नुक्सान

प्रोटीन मसल मसल्स बनाने के लिए बहुत ज़रूरी है पर उसका ज़रुरत से ज़्यादा सेवन किडनी पर बुरा असर डाल सकता है| इतना ही नहीं, अगर वो अच्छी गुणवत्ता का प्रोटीन नहीं हुआ या उसमें कुछ मिलावट हुई तो फायदे की बजाये शरीर को नुक्सान ही पहुंचाएगा|

proteinkenuksaan

मेहनत कीजिये, कसरत कीजिये लेकिन दीवानों की तरह नहीं, एक हृष्ट-पुष्ट व्यक्ति की तरह|

सब खाइये, लेकिन दायरे में रहकर|

और याद रखिये, बॉडी बिल्डिंग करके जिन लोगों को दिखानी है और वाह-वाही बटोरनी है, उनके साथ भी समय बिताइये!

1 2 3 4 5 6