स्त्रियों के लिए एक बात कही जाती हैं कि उनके पेट में कभी कोई बात पचती नहीं हैं.
अगर आपने किसी महिला को कोई ऐसी बात बताई हैं जिसे किसी को नहीं बताना हैं तो आप यह मान लिजिएं की वह बात एक औरत को बता कर आप ने एक बड़ी गलती कर दी हैं और अब वह बात कभी गुप्त नहीं रहेगी.
खैर यह तो महिलाओं के स्वाभाव की बात हैं लेकिन स्त्रियों के शरीर के अंग भी उनकी अंदर की हर एक बात बयान कर देते हैं.
आज हम स्त्री के कुछ ऐसे अंगों से जुड़े राज़ आपको बताएँगे जो उनके मन की बात लोगों तक लातें हैं
1. बाल-
काले और सीधे बाल वाली महिलाएं बहुत स्पष्ट विचारधारा की होती हैं. जो बात उनके दिल में होती हैं वही बात वह ज़ुबान पर भी रखती हैं. इस तरह की महिलों को घुमा-फिरा कर बात करना बिलकुल पसंद नहीं होता हैं, जिसके कारण कई बार वह लोगों की नज़र में बुरी भी साबित होती हैं. वहीँ कई लोग उनकी स्पष्टवादिता की सराहना भी करते हैं.
2. आँखे-
आँखों को दिल की बात ख़ामोशी से कहने के लिए जाना जाता हैं. यदि किसी महिला की आँखे बड़ी-बड़ी हैं तो यह दयालु और विनम्र स्वाभाव की होती हैं. साथ ही इनकी आँखों की तरह इनका दिल भी बड़ा और गहरा होता हैं.
3. नाक-
ऐसी महिलाएं जिनकी नाक बिलकुल तराशी हुई और सुडौल होती हैं, वह अपने परिवार के लिए हमेशा निष्ठावान होती हैं. ऐसी स्त्रियाँ अपना पूरा जीवन अपने परिवार को देने में यकीन रखती हैं और इनका घर में होना भी बहुत सौभाग्यशाली माना जाता हैं.
4. होंट-
कहते हैं कि स्त्रियों के होंट उनके बारे में बहुत कुछ बयान करते हैं. लेकिन छोटें होंट वाली महिलाएं अपने स्वाभाव से बहुत सख्त और मजबूत होती हैं. वहीँ जिन औरतों के होंट छोटें आकार के होते हैं वह काफी आत्मविश्वासी होती हैं साथ ही शारीरिक सम्बन्ध बनाने में कुछ ज्यादा ही रूचि रखती हैं.
5. पेट-
अगर किसी महिला का पेट गोरा, पतला और स्मूद होता हैं तो उनकी किस्मत में राजसुख भोगना लिखा होता हैं. ऐसे पेट वाली महिलाएं अक्सर ऊँचें ओहदे पर कार्य करती हैं साथ ही इन्हें सामाजिक और धार्मिक दोनों क्षेत्रों में काफी पहचान मिलती हैं.
6. नाभि-
कहते हैं कि जिन स्त्रियों की नाभि अंदर की ओर होती हैं वह बहुत सौभाग्यशाली होती हैं. इस तरह की महिलाओं के कारण घर में समृधि और ख़ुशहाली आती हैं.
7. तलवें-
पैर के निचलें हिस्से को तलवा कहा जाता हैं. कहते हैं कि जिन महिलाओं के तलवें पतलें और नरम होते हैं उन्हें ऐशों आराम बहुत पसंद होता हैं. ऐसी स्त्रियाँ अपनी जिंदगी में हमेशा सुख सुविधाओं की चाहत रखती हैं और किस्मत भी इन महिलाओं पर मेहरबान रहती हैं और उनकी हर इक्छाएं पूरी होती हैं.
8. नाख़ून-
जिस भी स्त्री के नाख़ून पतले और लम्बे होते हैं, वह स्त्रियाँ स्वाभाव से कमज़ोर होती हैं. ऐसी महिलाएं न तो दृढसंकल्पी होती हैं न ही अपने विचारों को लेकर स्पष्ट होती हैं. ऐसी महिलाएं निर्णय लेने में भी अक्षम होती हैं और इनमे संकल्प लेने की क्षमता नाम मात्र की होती हैं.
इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप के लिए अब स्त्रियों द्वारा कही जाने वाली कहानी को समझना शायद आसान हो जायेगा.
भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…
मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…
भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…
साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…
कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…
राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…