9) हॉस्टल वार्डन से – मैं खुश हूँ कि तुम हमारे हॉस्टल का हिस्सा हो! अच्छा लगता है जिस तरह तुम डिसिप्लिन में रहती हो और खुद को संभाल कर रखती हो! कोई भी परेशानी आये, कहने से डरना मत, मैं तुम्हारे साथ हूँ, बिलुल एक गार्डियन कि तरह! बेहिचक मेरे पास चली आना!