ENG | HINDI

20 साल की हर लड़की ये 10 बातें सुनना चाहती है! आप ने कही या नहीं?

indian-girl

10) बॉयफ्रेंड से – मेरी ज़िन्दगी में आ कर तुम ने मेरी ज़िन्दगी ही बदल डाली है! मैं एक बेहतर इंसान बनना चाहता हूँ तुम्हारे लिए! तुम मुझे कुछ अच्छा करने की प्रेरणा देती हो! ज़िन्दगी में कुछ बन जाने के लिए उकसाती हो! तुम मेरी सब से अच्छी साथी हो जिस के साथ बिताये पल मेरे लिए सब से खूबसूरत हैं!

with-boyfriend

तो अगर आप की ज़िन्दगी में कोई ऐसे ही सपने सजाने वाली 20 साल की प्यारी सी लड़की हो तो उसे कुछ इसी तरह की बातें कह कर प्रेरित ज़रूर करें और आगे बढ़ने का बढ़ावा दें!

1 2 3 4 5 6 7 8 9 10