विशेष

इस छोटे से देश की ताकत इतनी बड़ी है कि इसके नाम से आतंकवादी भी कांपते है !

दुनिया का एक ऐसा देश जो चारों तरफ से दुश्मनों से घिरा हुआ है बावजूद इसके अगर इसकी ज़मी पर कोई नज़र भी उठाकर देख ले, तो वो उसकी आंखें नोच लेने की ताकत रखता है.

इस देश की ताकत का लोहा पूरी दुनिया मानती है इसलिए इसका नाम सुनते ही दुनिया के कई देशों के साथ ही आतंकी संगठन ISIS भी खौफ खाता है.

इस छोटे से देश का नाम है इजराइल.

इसका कुल क्षेत्रफल इतना है कि करीब तीन इजराइल को मिलाकर भी भारत के राज्य राजस्थान जितना बड़ा नहीं हो सकता.

इस देश की कुल आबादी महज 80 लाख बताई जाती है, यह देश चारों तरफ से कट्टर इस्लामिक मुस्लिम देशों से घिरा हुआ है फिर भी किसी मुस्लिम देश या ISIS की मजाल नहीं है कि वो इजराइल की तरफ आंख उठाकर देख सके.

आखिर इजराइल की ताकत क्या है – ऐसा क्या है इस छोटे से देश इजरायल के पास, जिससे दुनिया के कई देश और ISIS भी खौफ खाता है.

तो आइए हम आपको रूबरू कराते हैं इजराइल की ताकत से.

इजराइल की ताकत –

1- इजराइल की ताकत

इजराइल पहले किसी पर भी खुद हमला नहीं करता है लेकिन अगर उसको कोई छेड़ दे, तो ये देश उसे किसी भी कीमत पर छोड़ता नहीं है.

इजराइल कभी किसी देश या संगठन को यह नहीं कहता कि हमारे देश में आतंकवादी घटनाएं या हमला मत कीजिए. बल्कि इजराइल यह कहता है कि अगर किसी ने हमारे देश के एक नागरिक को मारा तो हम उस देश में घुसकर उसके 1000 नागरिकों को मार देंगे.

2- इजराइल की ताकत है मोसाद

इजराइल की खुफिया एजेंसी ‘मोसाद’ का तो ऐसा खौफ है कि किसी भी आतंकी संगठन या मुस्लिम देश के नेता इजराइल की तरफ आंख उठाकर नहीं देख सकते. मोसाद का मतलब है मौत, इसलिए मोसाद को दुनिया की सबसे खतरनाक एजेंसी कहा जाता है.

एक बार म्युनिक ओलंपिक में जिहादी तत्वों ने इजराइल के खिलाड़ियों की जर्मनी में हत्या कर दी थी और वो सभी किसी मुस्लिम देश में जा छुपे थे, जिनकी संख्या सैकड़ों में थी.

इजराइल की मोसाद के 30 जवानों ने उस मुस्लिम देश में घुसकर सभी जिहादियों को मार गिराया था. जिसमें मोसाद का एक सिर्फ एक जवान शहीद हुआ था.

3 – इजराइल की ताकत है उसकी सेना

इजराइली सेना दुनिया की चौथी सबसे बड़ी सेनाओं में से एक मानी जाती है. यहां पर पुलिस के जवानों को विशेष ट्रेनिंग दी जाती है, इसके साथ ही इजराइल की सुरक्षा व्यवस्था भी बेहद मजबूत और अचूक मानी जाती है.

4 – दुनिया में चौथे नंबर की वायुसेना

इजरायल की वायुसेना दुनिया में चौथे नंबर की वायुसेना है. सिर्फ अमेरिका, रूस और चीन ही उससे आगे है. इजरायली वायुसैनिक बेड़े में 250 एफ-16 फाइटर प्लेन हैं, जो किसी भी हमले की सूरत में न सिर्फ जवाब देने में सक्षम हैं बल्कि किसी भी दुश्मन को पल भल में तहस नहस करने की क्षमता रखते हैं.

5 – इजराइल में रॉकेट दागने का मतलब है मौत

इजराइल दुनिया का इकलौता ऐसा देश है, जो पूरी तरह से एंटी बैलिस्टिक मिसाइल डिफेंस सिस्टम से लैस है. इजराइल के किसी भी हिस्से में रॉकेट दागने का मतलब है मौत, क्योंकि इजराइल की ओर जानेवाला हर मिसाइल रास्ते में ही दम तोड़ देता है.

6 – इजराइल के पास है अपना सैटेलाइट सिस्टम

इजराइल दुनिया के उन 9 देशों की सूचि में शामिल है जिसके पास अपना सैटेलाइट सिस्टम है. इस सिस्टम का इस्तेमाल ड्रोन चलाने के लिए किया जाता है.

7 – गोरिल्ला युद्ध में पारंगत हैं सैन्य कमांडोज

खबरों के मुताबिक आईएसआईएस के आतंकियों को अमेरिकी और ब्रिटिश सेना से लड़ने में कोई डर नहीं लगता, लेकिन इजराइल के सैन्य कमांडोज से गोरिल्ला युद्ध करना इस आतंकी संगठन के लिए बेहद मुश्किल है.

वाकई तारीफ करनी होगी इजराइल की और मानना पड़ेगा उसकी ताकत को. जो अपनी सर ज़मी और यहां के नागरिकों के मोल को समझती है तभी तो दुनिया ही नहीं बल्कि सबसे बड़ा आतंकी संगठन ISIS भी इसके नाम से कांप उठता है.

ये है इजराइल की ताकत – इजराइल से हमारे देश को सीख लेने की ज़रूर है और ज़रूरत है उन लोगों को सबक सीखाने जो हमारी मातृभूमि पर अपनी गंदी निगाह रखते हैं और हमारे जवानों का लहु बहाने से बाज़ नहीं आते हैं.

Anita Ram

Share
Published by
Anita Ram

Recent Posts

Jawaharlal Nehru के 5 सबसे बड़े Blunders जिन्होंने राष्ट्र को नुकसान पहुंचाया

भारत को आजादी दिलाने में अनेक क्रांतिकारियों ने अपने जीवन का बलिदान दिया था, पूरे…

5 years ago

Aaj ka Rashiphal: आज 3 अप्रैल 2020 का राशिफल

मेष राशि आप अपने व्यापार को और बेहतर बनाने के लिए तत्पर रहेंगे. कार्यक्षेत्र में…

5 years ago

डॉक्टर देवता पर हमला क्यों? पढ़िए ख़ास रिपोर्ट

भारत देश के अंदर लगातार कोरोनावायरस के मामले बढ़ते नजर आ रहे हैं. डॉक्टर्स और…

5 years ago

ज्योतिष भविष्यवाणी: 2020 में अगस्त तक कोरोना वायरस का प्रकोप ठंडा पड़ जायेगा

साल 2020 को लेकर कई भविष्यवाणियां की गई हैं. इन भविष्यवाणियों में बताया गया है…

5 years ago

कोरोना वायरस के पीड़ित लोगों को भारत में घुसाना चाहता है पाकिस्तान : रेड अलर्ट

कोरोना वायरस का कहर लोगों को लगातार परेशान करता हुआ नजर आ रहा है और…

5 years ago

स्पेशल रिपोर्ट- राजस्थान में खिल सकता है मोदी का कमल, गिर सकती है कांग्रेस की सरकार

राजस्थान सरकार की शुरू हुई अग्नि परीक्षा उम्मीद थी कि सचिन पायलट को राजस्थान का…

5 years ago